101+ Maa Quotes in Hindi | माँ की ममता पर अनमोल वचन

here we are sharing maa quotes hindi. we do not need any special day to pay respect to the mother who brought us into this world, but to express our feelings towards the mother, Mother’s Day is celebrated as a day to honor the mother. that is why we are sharing here माँ कोट्स हिंदी.

Maa Quotes in Hindi

Heart touching Maa Quotes in hindi

without mother our life becomes like a kite without a string, which keeps flying here and there. So today we are going to see some such nice thought,maa par shayari, Maa quotes and maa status for mother.

हाथ किसी के सामने मैं फैलाउ यह उसे मंजूर नहीं
मां का अगर सर पर हाथ हो तो मंजिल दूर नहीं..!

Heart touching maa quotes in hindi

“बहुत देखे हैं हमने इश्क में जान लुटाने वाले,
भाई, कोई उस माँ से भी जाकर के पूछे
कितनी शिद्दत से पाला है,
रातों में उठ उठकर।

मेरी तकदीर में एक भी गम न होता,
अगर तकदीर लिखने का हक
मेरी माँ को होता।

Read More

Maut Quotes In Hindi 

Insta Bio For boys

मां की ममता के सामने फीका यह जहां है
मां तू मान या ना मान तू खुदा से भी महान है..!

नाम बहुत है मतलब वही एक है कोई
“राम’’ बुलाता है, कोई “अल्लाह’’ तो
कोई “माँ !!

“मेरी हर एक कहानी का किस्सा है, मेरी माँ मेरी ज़िंदगी का हिस्सा है।”

Heart touching maa quotes in hindi

मरने से नहीं मां के बिना जीने
से डर लगता है !

दुनिया में मेरी इतनी जो शौहरत हे
ये सब मेरी माँ की बदौलत हे

Emotional quotes on Maa in hindi

जिस के होने से मैं खुद को मुक्कमल मानती हूं..
मेरे रब के बाद.. मैं बस मेरी मां को जानती हूं!

ये लाखों रूपए मिट्टी हैं
उस एक रुपये के सामने
जो माँ हमें स्कूल जाते समय देती थी

समुद्र में उतना पानी नहीं है
वायु में उतनी शक्ति नहीं है
जितनी मेरी मां के आंचल में ममता है..!

Emotional quotes on Maa in hindi

माँ के सामने भगवान भी
छोटे पड़ जाते हे और
माँ की तपस्या से बड़ी
कोई तपस्या नहीं हे

मां ना हो तो जिंदगी से मुझे भी अलविदा कहना है
मां मेरी जिंदगी है तू मुझे पूरी उम्र तेरे साथ रहना है..!

“क्या रिश्ता है, ठंड माँ को लगती है और स्वेटर मुझे पहना देती है।”

जब भी घर जाता हूं
तो वो मेरी नजर उतार दिया करती है
हां वो औरत मेरी मां ही है जो
मुझे इतना प्यार दिया करती है..!

Emotional quotes on Maa in hindi

माँ के रहते जिंदगी में कोई
गम नहीं होता,
दुनिया साथ दे या ना दे पर
माँ का प्यार कभी कम नहीं होता।

Miss you Quotes  for maa in hindi

“मुझे इतनी फुर्सत कहाँ थी
कि मैं तकदीर का लिखा देखता फिरता,
बस अपनी माँ की मुस्कुराहट देख कर समझ जाता था
की मेरी तकदीर बुलँद है।

उसके होने से ही मैं अपने आप को पूरा मानता हूँ, रब से भी पहले मैं मेरी माँ को जानता हूँ II ”

लबों पे उसके कभी बद्दुआ
नहीं होती बस एक माँ है जो
मुझसे ख़फ़ा नहीं होती !

इतना दर्द सहकर वो मुझे इस दुनिया में लाई है
ख़ुशी दे दूँ अब उसे सारे जहान की,
बस इतनी सी उस रब से मेरी ख्वाईश है।

जब एक रोटी के चार टुकडे हो और
खाने वाले पांच…तब मुझे भूख नहीं है
ऐसा कहने वाली इंसान है – माँ !

तुम क्या सिखाओगे
मुझे प्यार करने का सलीका
मैंने माँ के एक हाथ से थप्पड़ तो
दुसरे हाथ से रोटी खायी है !

 Maa Quotes in Hindi

बहुतों ने तो मुझे सिर्फ परखा है एक माँ ही है, जिसने मुझे समझा और जाना है

जब जब कागज पर
लिखा मैंने मां का नाम
कलम अदब से बोल उठी
हो गए चारों धाम !

Miss u maa Quotes in hindi

आज लाखो रुपये बेकार है वो एक रुपये के सामने
जो ‪माँ स्कूल जाते वक्त देती थी ।

ममता की छांव में मेरा हर
घाव भर गया
मां के रूप में खुदा जो मिल गया !

माँ को आपकी दौलत नहीं
बल्कि दो पल बात करने के लिए समय चाहिए।

Miss u maa Quotes in hindi

हजारों गम हो फिर भी मैं खुशी से
फूल जाता हूं जब हस्ती है
मेरी मां मैं हर गम भूल जाता हूं !

“दुनियां में सबसे खास है, माँ के हाथ के खाने में अलग ही स्वाद है। मेरे लिए तो खुदा और भगवान् दोनों का माँ में ही वास है।”

तेरे जिक्र सी है खामोशी भी
तू खुद ब खुद एक सवाल है
पता नहीं है मां तू क्यों इतनी कमाल है !

माँ की ममता और प्यार के सामने हर चीज़ फीकी है
संस्कार, लियाक़त, कद्र , फ़िक्र करना ये सब बातें मैंने अपनी माँ से ही सीखी है।

माँ भले ही पढ़ी-लिखी हो या न हो पर दुनिया का
दुर्लभ व महत्वपूर्ण ज्ञान हमे माँ से ही प्राप्त होता हैं.

“जज्बात अलग है पर बात तो एक हैं,
उसे माँ कहू या भगवान बात तो एक है।”

माँ तो सिर्फ माँ ही होती है जो हर
हाल में पहचान लेती है कि आंख
सोने से लाल हुई है या रोने से !

Miss u maa Quotes in hindi

देख आया हूँ जन्नत सारे जहान की
पर सकूं तेरे पहलू में आकर ही मिलता है।

क्या मंदिर, क्या मस्जिद, क्या गंगा की
धार करे वो घर ही मंदिर जैसे है
जिसमे औलाद माँ बाप का सत्कार करे

2 Line Quotes for maa in hindi

खाली बटवा लिए फिरता हूं
फिर भी अमीर लगता हूं छुपा कर
उसमें एक मां की तस्वीर रखता हूं !

गुज़ारिश है तुझसे ऐ ज़िंदगी
तू मेरी माँ जैसी बन जा
जो मांगू वो दे दिया कर।

2 Line Quotes for maa in hindi

इस तरह मेरे गुनाहों को वो धो देती है
माँ बहुत ग़ुस्से में होती है तो रो देती है !

“मेरे जीवन की हर एक कहानी और किस्से की नायक है, मेरी माँ सिर्फ माँ नहीं मेरे लिए भगवान् के बराबर है।”

पटाखों की गूंज मुझे
सच्ची नहीं लगी यह दिवाली मां के
बिना अच्छी नहीं लगी !

मैं जो कुछ भी हूँ या होने की आशा
रखता हूँ उसका श्रेय मेरी “माँ” को जाता हैं.

“जब कभी मेरा मन उदास होता है,
तब तेरा चेहरा आसपास होता है,
तब मिलता है सुकून और विश्वास,
माँ ! तेरे आशीर्वाद का अहसास होता है।”

सुकून तेरी गोद के सिवा
और कहीं नहीं मिला मेरी मां !

2 Line Quotes for maa in hindi

भगवान हर जगह नही हो सकते इसलिए उन्होंने माँ बनाई.

वह माँ ही है जिसके रहते
जिंदगी में कोई गम नहीं होता
दुनिया साथ दे या ना दे पर
माँ का प्यार कभी कम नहीं होता

Hindi Motivational Quotes on maa in hindi

ठंडक बन दे माँ तरुवर की छांव
ग़म में छुपाती दे अपने आँचल की छांव !

उसके फटे आंचल से छलके
मेरे लिए दुआएं बरसती है
कसम से दुनिया खिल उठती है
जब मेरी मां हस्ती है !

“भगवान और रब से बढ़ कर है, मेरी माँ मेरे लिए सब कुछ है।”

Hindi Motivational Quotes on ma in hindi

ठोकर न मार मुझे पत्थर नहीं हूँ मैं
हैरत से न देख मुझे मंज़र नहीं हूँ मैं
तेरी नज़रों में मेरी क़दर कुछ भी नहीं
मेरी माँ से पूछ उसके लिए क्या नहीं हूँ मैं

मैं जो कुछ भी हूं या होने की
आशा रखता हूं उसका
श्रेय सिर्फ मेरी मां को जाता है !

Thank you maa quotes

“भगवान हर जगह नहीं हो सकते,
इसलिए उन्होंने माँ बनाई है।”

उसकी दुआओ मे ऐसा असर है
की सोये भाग्य जगा देती है,
मिट जाते है दुःख दर्द सभी
माँ जीवन मे चार चाँद लगा देती है !

Thank you maa quotes

जिस घर में माँ होती हैं, वहाँ सब कुछ सही रहता हैं.

माँ हमारी सबसे पहली, सबसे अच्छी और हमेशा रहने वाली दोस्त होती है।

दिन भर की मशक़्क़त से बदन चूर है लेकिन
माँ ने मुझे देखा तो थकान भूल गई है

Missing maa quotes in hindi

माँ का दिल प्यार का ताना बाना है
नहीं…शायद वो प्यार का एक समंदर
है…!नहीं…वो उससे भी बढकर है
!है ना ?

माँ की ममता से बड़ा दुनिया में कुछ भी नही हैं.

Missing maa quotes in hindi

वाह प्रभु क्या तेरी लीला है,
बचपन में लड़ते थे मां मेरी है
मां मेरी है, और आज किसी बड़े को
लड़ते देखा ना तेरी है मां तेरी है !

“ये दुनिया है तेज धुप,
पर वो तो बस छाँव होती है ,
स्नेह से सजी, ममता से भरी,
माँ तो बस माँ होती है।”

तुम क्या सिखाओगे मुझे प्यार करने का सलीका
मैंने माँ के एक हाथ से थप्पड़ तो दुसरे हाथ से रोटी खायी है

माँ उस गोंद की तरह है जो पूरे परिवार को एक साथ चिपका कर रखती है।

“है एक कर्ज जो हर दम सवार रहता है,
वो माँ का प्यार है,
सब पर उधार रहता है।”

Missing maa quotes in hindi

मैं जो कुछ भी हूँ या होने की आशा रखता हूँ उसका श्रेय सिर्फ मेरी माँ को जाता है

माँ: हमारे मुंह से निकलने वाला सबसे प्यारा शब्द।

Sad quotes on ma in Hindi

भगवान सभी जगह नहीं हो सकते इसलिए उन्होंने माँ को बनाया

“आज मैं जो कुछ भी हूँ अपने माँ के वजह से।”

एक माँ का अपने बच्चों के जीवन पर जो प्रभाव पड़ता है, उसकी कोई गिनती नहीं।

फना कर दो अपनी सारी जिन्दगी अपनी ‪‎माँ के कदमो में दोस्तों,
दुनिया में यही एक मोहब्बत है जिस में बेवफाई नही मिलती।

Sad quotes on ma in Hindi

बच्चे माँ के जीने का सहारा होते हैं

जवानी ढल जाती है, प्यार कम हो जाता है और दोस्त भी छोड़ जाते हैं लेकिन माँ का प्यार कभी कम नहीं होता।

जिंदगी जीने के लिए हमारे साथ कोई मैनुअल नहीं आता पर माँ का साथ जरूर आता है।

मैं करता रहा सैर
जन्नत में रात भर
सुबह उठकर देखा
तो सर माँ के क़दमों में था

मेरी दुनिया में इतनी जो शोहोरत है मेरी माँ की
बदोलत है… ऐ मेरे ऊपर वाले और क्या देगा तू
मुझे मेरी माँ ही सबसे बड़ी दोलत है

meri maa quotes in hindi

उम्रभर ओ माँ तू मोहब्बत से मेरी खिदमत रही
अब मैं खिदमत लायक हुआ तो तू चल बसी

माँ वो सब कुछ भी समझ लेती है जो बच्चा बोलता भी नहीं।

“लबों पर उसके कभी बद्दुआ नहीं होती,
बस एक माँ है जो कभी खफा नहीं होती।”

meri maa quotes in hindi

हर पल में खुशी देती है माँ
अपनी जिन्दगी से जीवन देती है माँ
खुदा क्या है माँ की पूजा करो जनाब
क्योकि खुदा को भी जनम देती है माँ

आंसू बहा कर मन हल्का करने के लिए सबसे बेहतरीन जगह- माँ की गोद।

ये लाखों रूपए मिट्टी हैं
उस एक रुपये के सामने
जो माँ हमें स्कूल जाते समय देती थी

Maa love Quotes in Hindi

“मेरी हर कहानी का शुरुआत और अंत तू है, मेरे हर दिन की सुबह और रात तू है।”

माँ वो है जो हर किसी की जगह ले सकती है लेकिन माँ की जगह कोई नहीं ले सकता।

मैंने कल शब चाहतों की सब किताबें फाड़ दी,
सिर्फ एक कागज़ पर लफ्जे माँ रहने दिया

Maa love Quotes in Hindi

मैंने कल शब चाहतों की सब किताबें फाड़ दी, सिर्फ एक कागज़ पर लफ्जे माँ रहने दिया.”

“मेरी ख्वाहिश है की मैं फिर से फरिश्ता हो जाऊँ
माँ से इस तरह लिपटूँ की बच्चा हो जाऊँ।”

तुम क्या सिखाओगे मुझे प्यार करने का सलीका,
मैंने माँ के एक हाथ से थप्पड़ और दुसरे हाथ से रोटी खाई है ।

माँ ने आखिरी रोटी भी मेरी थाली में परोस दी,
जानें क्यों फिर भी मंदिर में भगवान ढूढ़ता हूँ मैं
माँ के दिल जैसा दूनियाँ में कोई दिल नहीं…)

हर बच्चे की पहली टीचर उसकी माँ ही होती है।

Death Of maa quotes in hindi

“माँ खुद नहीं सोई हमें सुलाया, हर कहानी और किस्सों से हमें हंसाया, हर मुश्किल और परेशानी को गले से लगाया, और हमें दुनिया में कुछ अलग तरीके से जीना सिखाया।”

“माँ की ममता से बड़ा दुनिया में कुछ भी नही हैं.”

“तेरे क़दमों में ये सारा जहां होगा एक दिन, माँ के होठों पे तबस्सुम को सजाने वाले.

ख़ुदा ने ये सिफ़त दुनिया की हर औरत को बख्शी है,
कि वो पागल भी हो जाए तो बेटे याद रहते है।।]

Maa love Quotes in Hindi

“माँ तो सिर्फ माँ ही होती है, जो हर हाल में पहचान लेती है, कि आंख सोने से लाल हुई है या रोने से.”

“बेसन की रोटी पर,
खट्टी चटनी सी माँ याद आती है,
चौका, बासन, चिमटा, फूंकनी जैसी माँ।”

Best Quotes on maa in hindi

“सख्त राहों में भी आसान सफ़र लगता है, ये मेरी माँ की दुआओं का असर लगता है.”

“हर छोटी चीज भी पता नहीं क्यों लगती ख़ास है। माँ के साथ रहने में ज़िंदगी में अलग ही मिठास है।

“हजार के नोटों से तो बस जरूरतें पूरी होती हैं, मजा तो माँ से मांगे एक रुपये के सिक्के में था.”

तेरे क़दमों में ये सारा जहां होगा एक दिन,
माँ के होठों पे तबस्सुम को सजाने वाले।।

Leave a Comment