Here we are sharing matlab ki duniya me koi kisi ka nhi hota. Guys this world is very large and there are a lots of people living in the galaxy.in this world most of people are fake. people have some work and people just use other person to get their work don for their own purpose.
That is why people call that person That means no one in the world belongs to anyone meaning Is मतलब की दुनिया में कोई किसी का नहीं होता.
मतलब की दुनिया में कोई किसी का नहीं होता
Table of Contents
मतलब की दुनिया में कोई किसी का नहीं होता,
लाख निभाओ रिश्ता कोई अपना नहीं होता।
गलत फ़हमी रहती है थोडे दिन,
फ़िर आँखों में आंसुओं के सिवा,
कुछ नहीं होता।
लोग खोजने है तो
परवाह करने वालों को खोजिए
यूज करने वाले तो आपको
खुद ही खोज लेंगे.
बड़ी गहराई से चाहा है तुझे
बड़ी दुआओं से पाया है तुझे
तुझे भुलाने की सोच भी तो कैसे
किस्मत की लकीरों से चुराया है तुझे
Read More
अपने मतलब के लिये लोग, अक्सर बदल जाते हैं
वे अपनो को पीछे छोड़ कर, आगे निकल जाते हैं
कोई मरता भी हो तो उनकी बला से,
वो तो मरे पर कदम रखकर, आगे बढ़ जाते हैं
जब तक आपकी जेब भरी होती है
तभी तक लोग आपके साथ खड़े होते है
सच तो यही है यहाँ कोई किसी का नहीं होता !
मतलबी दुनिया का इतना सा उसूल है
आज तेरा दिन है तुझे यार बनाना हैं.
मेरी किस्मत तो सिर्फ यादें है किसके मुकद्दर में तुम हो उसकी तकदीर को सलाम
दिक्कत यह भी है इस कातिल दुनिया का ..
कोई अगर अच्छा भी है तो वो अच्छा क्यों है..
मतलब की दुनिया में कोई किसी का नहीं होता Quotes
इस मतलब की दुनिया में कोई किसी का नहीं होता है,
सब मतलब के है यार दोस्त झुटे होते है यहाँ।
रिस्ते कोई दिल से नहीं निभाता इस मतलब की दुनिया में,
यारो सब मोहमाया यह कोई नहीं बताता यहाँ।
मै सूरज के साथ रहकर भी भूला नही अदब…
लोग जूगनू का साथ पाकर मगरूर हो गये…
सारा इल्जाम अपने सर ले कर
हमने किस्मत को माफ कर दिया
कोहनी पर टिके हुए लोग,
टुकङो पर बिके हुए लोग,
करते है बरगद की बाते
ये गमले मे उगे हुए लोग
जिन्हे अपना समझा उन्होंने भी बुरे वक़्त में साथ छोड़ दिया
ये दुनिया ऐसी ही है जनाब यहाँ कोई किसी का नहीं होता !
प्यार भी आजकल टाइम पास करने का जरिया बन गया है, कोई ज्यादा अमीर या बेहतर साथी मिलने पर
किस्मत को बेकार बोलने वालों
कभी किसी गरीब के पास बैठकर पूछना जिंदगी क्या है
दुनिया बहुत मतलबी है,
साथ कोई क्यो देगा,
मुफ्त का यहा कफ़न नही मिलता,
तो बिन पीड़ा के प्यार कौन देगा।
मतलब की दुनिया में कौन किसी का होता है,
धोका वही देता है, जिस पर भरोसा होता है।
कोई समझे तो एक बात कहू साहब,
तनहाई सौ गुना बेहतर है मतलबी लोगो से।
इस दुनिया में कोई किसी का नहीं होता इमेज
किस्मत और लड़की भले ही धोके देती है
लेकिन जब साथ देती है तब जिंदगी बदल देती है
मतलबी रिश्तों की लगभग एक सी ही कहानी है
अच्छे वक्त में खूबियाँ
और बुरे वक्त में कमियां गिनानी है.
कोई किसी का नहीं होता यहाँ पे
ये दुनिया ही ऐसी है
अपने भी अपने नहीं होते यहाँ पे !
प्यासी ये निगाहे तरसती रहती है
तेरी याद मे अक़्सर बरसती रहती है
हम तेरे खयालों मे डूबे रहते है
और ये ज़ालिम दुनिया हम पर हसती रहती है
एक बात तो पक्की है
जिनके दिल बहोत अच्छे होते हैं
अक्सर किस्मत उनकी ही
बहुत खराब होती है
Matlab Ki Duniya Me Koi Kisi Ka Nahi Hota
सबके दिलो मे धङकना ज़रूरी नही होता साहब..
कुछ लोगो की आखोँ मे खटकने का भी एक अलग मज़ा है
दूसरों के लिए उचित त्याग कीजिये,
लेकिन किसी के लिए भी अपनी जिंदगी बर्बाद मत कीजिये,
क्योंकि जिंदगी में कोई किसी का नहीं होता।
खून के बने सभी रिश्तों को में मैंने निस्वार्थ प्यार ढूढा कई बार
हर इट को जोड़े सीमेंट में छुपे मिले मतलब लाखों हजार.
खुश किस्मत होते हैं वह लोग
जिनको अपनी पसंद का जीवनसाथी मिलता है
स्वयं की कमियों को बताता कोई नहीं
अपने मतलब के बगैर हाथ मिलाता कोई नहीं
प्यार से सभी करते हैं आपसे
मगर किसी का साथ निभाता कोई नहीं
संभल कर चलना यहाँ कदम कदम पर,
क्योंकि ये दुनिया धोकेबाज़ लोगो से भरी पड़ी है !
बदला हुआ वक़्त है, ज़ालिम ज़माना है..
यहा मतलबी रिश्ते है, मगर निभाना भी है..!
माना कि किस्मत पे मेरा कोई जोर नहीं
पर ये सच है कि मोहब्बत मेरी कमज़ोर नहीं
उसके दिल में उसकी यादों में कोई और है
लेकिन मेरी हर सांस में उसके सिवा कोई और नहीं
दुनिया मे सबको दरारो मे से झाक ने की आदत है,
दरवाजे खुले रख दो, कोई आस पास भी नही दिखेगा
आजकल कोई किसी की परवाह नहीं करता,
कोई किसी का नहीं होता।
इस दुनिया में कोई किसी का नहीं होता Status
मतलबी दुनियां मे लोगो की तादाद तो बढ़ रही है
पर मानव विलुप्त होता जा रहा है.
हमें उनसे कोई शिकायत नहीं
शायद हमारी किस्मत में चाहत नहीं
मेरी तकदीर को लिखकर तो ऊपर वाला भी मुकर गया
पूछा तो कहा ये मेरी लिखावट नही
कभी मतलब के लिए
तो कभी बस, दिल्लगी के लिए
हर कोई इश्क ढूढ रहा है
यहाँ ज़िन्दगी के लिए
मतलब का भार
काफी ज्यादा होता है
तभी तो मतलबी निकलते है
तो रिश्ते हल्के हो जाते हैं.
जो बुरे वक़्त में आपका साथ दे
बस वो ही आपका अपना होता है
बाकी तो सब झूठा सपना होता है !
मतलबी दुनिया मे लोग दुःख से कहते है की,
कोई किसी का नही…?
मगर कोई यह नही सोचता की हम किसके हुए…
जिस दिन अपनी किस्मत का सिक्का उछलेगा
उस दिन हेड भी अपना और टेल भी अपना
मुझको क्या हक, मै किसी को मतलबी कहू..
मै खुद ही ईश्वर को, कठिनाई मे याद करता हू !
यह कड़वी सच्चाई है, कि मतलब की दुनिया में बिना किसी,
मतलब के शायद हीं कोई किसी की परवाह करता है।
मतलबी लोगो की मीठी बातें ओह
ये तो सिर्फ एक दिखावा है।
चाहे आप भी उन्हें आजमालो
आपको भी धोखा मिलेगा ये मेरा दावा है।
कोई किसी का नहीं होता शायरी फोटो
जब भारी होती है
जेब आपकी लोग आपके साथ खड़े तभी होते है
वरना कोई किसी का नहीं
होता लोग सब मतलबी होते है
झूठे लोगों की दुनिया में सच्चाई की कीमत कौन जानेगा,
टूट कर बिखर जाएगा जो इनसे उलझने कि ठानेगा,
भलाई है दूर रहें ऐसे लोगों से जो अच्छाई का नाटक करते हैं,
धकेल देंगे ये बुरे दौर अँधेरे में जो गिरेगा निकल न पाएगा…
दूसरों के लिए अपनी जिंदगी को बर्बाद मत कीजिये,
क्योंकि जिंदगी में कोई किसी का अपना नहीं होता !
छोटे से दिल में गम बहुत है,
जिन्दगी में मिले जख्म बहुत हैं
मार ही डालती कब की ये दुनियाँ हमें
कम्बखत दोस्तों की दुआओं में दम बहुत है.
इस मतलबी दुनिया में
अपनापन केवल एक दिखावा है
सबको धोखा मिलेगा ये मेरा दावा है।
खर्च कर दिया खुद को,
कुछ मतलबी लोगो पर,
जो हमेशा मेरे साथ थे,
सिर्फ मतलब के लिए।
किसी का बनने के लिए थोड़ा त्याग करना भी जरूरी है,
एक तरफा समर्पण की उम्मीद करना बेवकूफी है,
क्योंकि समर्पण के बिना कोई किसी का नहीं हो सकता है।
ईमानदारी की उम्मीद किससे करें
यहां चमड़ों से बने लोग
पन्नों में बिक जाते हैं।
जाते जाते दुनिया से ये काम कर गये,
हम मरते मरते ये दिल
आपके नाम कर गये….
दूसरों के लिए उचित त्याग कीजिये, लेकिन किसी के लिए भी अपनी जिंदगी बर्बाद मत कीजिये,
क्योंकि जिंदगी में कोई किसी का नहीं होता.
सभी बातें करते है केवल अपनेपन की
असल में यहाँ कोई अपना नहीं होता !
प्यार भी आजकल टाइम पास करने का जरिया बन गया है, कोई ज्यादा अमीर या बेहतर साथी मिलने पर
लोग हमेशा के लिए मुंह मोड़कर चले जाते हैं.
इस दुनिया में कोई किसी का हमदर्द नहीं होता
दुनिया की बातों का
हम ऐतबार नहीं करते हैं,
जमीर का सौदा करके
हम प्यार नहीं करते हैं….
किसी को अगर हमेशा के लिए अपना बनाना चाहते हैं, तो उसकी कमियों के साथ उसे स्वीकार करें.
साथ हीं कोई गलतफहमी होने पर खुद गलतफहमियों के जवाब ढूंढने की बजाए उस व्यक्ति से सीधी बात करें.
मानो या न मानो जिंदगी के कठिन समय में कोई किसी का नहीं होता है,
और इस कड़वे अनुभव से सभी को कभी न कभी गुजरना पड़ता है।
किसी का बनने के लिए थोड़ा त्याग करना भी जरूरी है, एकतरफा समर्पण की उम्मीद करना बेवकूफी है.
क्योंकि समर्पण के बिना कोई किसी का नहीं हो सकता है.
तुम जाते जाते इस प्यार
को भी मतलबी बना गये
और हम मरते मरते भी
इस मतलबी को प्यार कर गये।।
पहले चिट्ठियाँ 8-15 दिनों में पहुंचती थी, फिर भी रिश्तों में प्यार होता था. अब 2 Second में Msg
पहुंच जाते हैं, लेकिन अब कई रिश्तों में प्यार कहीं खो सा गया है. एक झूठा भ्रम जो कई रिश्तों को
लेकर था, वो टूट गया है.
आजकल कोई किसी की परवाह नहीं करता,
केवल जरूरत पड़ने पर ही लोग याद करते है !
अगर आप किसी के नहीं हो सकते हैं, तो कम-से-कम किसी को धोखा मत दीजिये.
किसी के जज्बातों के साथ मत खेलिए.
जिसने साथ दिया बुरे
वक्त में उसी का ही नहीं होता
ये दुनिया ऐसी ही है
जनाब यहां कोई किसी का नहीं होता
कोई व्यक्ति सच में आपका है या नहीं, यह बात तबतक पता नहीं की जा सकती है. जबतक
उस व्यक्ति ने मुसीबतों में कई बार आपका साथ न दिया हो.
अगर आप किसी के नहीं हो सकते हैं,
तो कम-से-कम किसी को धोखा मत दीजिये ,,
किसी के जज्बातों के साथ मत खेलिए।
Zindgi mein chaye jo bhi ho darnaye ki zrorat nhi zrorat hai tu samjhnay ki tu aaj sy darna kam kijaye aur halat ko samjhny ki koshish zyda kijiye..
पहले मैंने सोचा के दुनिया प्यार से चलती होगी,
फिर मैंने सोचा के दुनिया दोस्ती से चलती होगी,
जब मैंने आज़माया तो देखा
के दुनिया तो केवल मतलब से चलती है।
Kuch log humari zindgi mein bas itni hi gunjash chortye hein k unhein chor diya jaye..
ये दुनिया भला तुम्हें क्या दे सकती है,
यहाँ लोग केवल लेना जानते है, कुछ देना नहीं !
कभी-कभी ये भी होता है
कुछ अपने होते हैं जिनकी वजह से दिल रोता है
तुम्हारी हर अदा पर नजर रखते हैं,
मोहब्बत की दुनिया का
हम भी खबर रखते हैं….
इस दुनिया में कोई किसी का नहीं होता शायरी
सारे अपनों को अपने पास रखा करो
सप्ताह में दो दिन दूसरों से उपवास रखा करो
आज के जमाने में खुद का बन जाना भी बहुत बड़ी उपलब्धि है,
क्योंकि कोई किसी का नहीं होता।
कभी अपनों के बीच पराया लगता हूं
कभी प्यारों के बीच अपने घर आया लगता हूं
सब मतलब की यारी है,यही
दुनिया की सबसे बड़ी बीमारी है।
आपके आस पास ऐसे अनेक लोग हैं
जिनमें से कुछ एक आपका भला सोचते हैं
बाकी करते आपको उपयोग है
Matlab Ki Duniya Me Koi Kisi Ka Nahi Hota Quotes
इश्क़ भी टाइम पास करने का जरिया बन गया है,
ज्यादा अमीर और बेहतर साथी मिलने पर
अक्सर ही लोग मुंह मोड़ लिया करते है !
जिसने दूसरों की खुशी के लिए अपनी खुशी को मारा है
इतिहास गवाह है दुनियां ने सबसे पहले उसी को मारा है
कोई किसी का नहीं होता यहां पे
ये दुनिया है ही ऐसी कि
अपने तक ढूंढते हैं अपने है कहां पे
कुछ अपने थे जिनसे मिलने के बाद सुकून मिलता था
कुछ अपने थे जिनसे मिलने के बाद पीठ पर खून मिलता था
जब भारी होती है जेब आपकी लोग आपके साथ खड़े तभी होते है,
वरना कोई किसी का नहीं होता लोग सब मतलबी होते है।
जब भारी होती है जेब आपकी लोग आपके साथ खड़े तभी होते है
वरना कोई किसी का नहीं होता लोग सब मतलबी होते है
जब किसी को आपकी
जरूरत ख़तम हो जाती है
तो उनका बोलने का
तरीका भी बदल जाता है।
कोई किसी का नहीं सब सपने है
बस भरी रखो जेब पैसो से अगर करीब आपको अपने रखने है
जब आपका समय खराब चल रहा होता है,
तभी पता चलता है कि
कौन असल में आपका अपना है और कौन पराया !
कोई किसी का नहीं होता शायरी फोटो
जिसने साथ दिया बुरे वक्त में उसी का ही नहीं होता
ये दुनिया ऐसी ही है जनाब यहां कोई किसी का नहीं होता
ये आँखे जब दुनिया को देखती है,
तो ख़्वाब बड़े-बड़े ही दिखाती है….
बुरे वक़्त में जो साथ दे वो ही अपना होता है
बाकी सब एक झूठा सपना होता है
कोई किसी का नहीं सब सपने है,
बस भरी रखो जेब पैसो से अगर करीब आपको अपने रखने है।
कोई किसी का नहीं होता गांठ बांध लो इस बात को
जब पैसों से जेब भरी होगी तेरी लोग भी तब थामेंगे तेरे हाथ को
साथ रहते हैं
मेरे साथ मतलब की हद तक
कहीं थक जाओं तो तनहा,
रुक जाऊं तो तनहा.
लोग बस बातें करते हैं अपनेपन की
मुर्शद
असल में अपना कोई नहीं होता
रिश्ते भी स्वार्थ की नींव पर टिके होते हैं,
यहाँ ना कोई अपना होता और
ना ही कोई रिश्ता सच्चा होता है !
Matlab Ki Duniya Me Koi Kisi Ka Nahi Hota
कोई किसी का नहीं होता सब फरेबी है
ये जो आपके साथ खड़े है ना इनमें ये भी है
बुरे वक़्त में जो साथ दे
वो ही अपना होता है
बाकी सब एक झूठा सपना होता है
और कोई नहीं होता किसी का आपके अपने आप खुद है
इस दुनिया में अपनों को ही दबाकर आगे निकलने के लिए अपने ही करते युद्ध है
जिसने साथ दिया बुरे वक्त में उसी का ही नहीं होता ,
ये दुनिया ऐसी ही है जनाब यहां कोई किसी का नहीं होता।
कोई किसी का नहीं होता मुर्शद सब मतलब से भरे पड़े हैं
जिसके दिल में ना खोट हो वही है रोता यहां
सच तो ये है कोई किसी का नहीं होता यहां
ये दुनिया इतनी मतलबी है
कि सोते हुए भी पैर हिलाते रहो वरना लोग
मरा हुआ समझ कर जलाने में भी देर नहीं लगाएंगे।
एक वक्त के बाद लोग बदल जाते हैं
यहां कोई किसी का नहीं होता
आपकी कामयाबी देख अपने तक जल जाते हैं
कोई किसी का नहीं होता यहां पे ,
ये दुनिया है ही ऐसी कि अपने तक ढूंढते हैं,
अपने है कहां पे।
कोई किसी का नहीं होता यहां किसी के जाने से मन छोटा नहीं करते
जो अपने होते हैं वो जाते नहीं छोड़कर और जाने वाले यूं रोने से लौटा नहीं करते
ग़म-ए-हयात का झगड़ा मिटा रहा है
कोई चले भी आओ कि
दुनिया से जा रहा है कोई….
कोई किसी का नहीं होता कब समझोगे इस बात को
शायद बोहोत देर हो जाएगी तुम जब समझोगे इस बात को
ज्यादातर रिश्ते स्वार्थ की बुनियाद पर टिके होते हैं,
वास्तव में कोई किसी का अपना नहीं होता है,,
दुनिया में ज्यादातर लोग मतलबी होते हैं।
Matlab Ki Duniya Me Koi Kisi Ka Nahi Hota Shayari
ये पैसा है ना बस सारा खेल है इसी का
वरना कोई कहां होता है किसी का
सुनो कितना अच्छा होता
जो तुम मतलबी होते
और तुम्हें सिर्फ मुझसे ही मतलब होता।।
मतलबी दुनिया के लिए
कोई रिश्ता मायने नहीं रखता।
जब हमारे राज जानने के बाद कोई हमें Blackmail करने लगता है,
तब पता चलता है कि कोई किसी का अपना नहीं होता।
यहाँ अपना कोई नहीं मुर्शद
ये दुनिया धोखेबाज़ो से भरी पड़ी है
जब हमारी छोटी सी कमी जानने के बाद,
कोई व्यक्ति हमें ताने सुनाने लगता है।
तब महसूस होता है कि कौन हमारा अपना है,
और कौन पराया है।
इस मतलबी दुनिया में
हर कोई बदल जाता है, जब उनको कोई आपसे
बेहतर मिल जाता है।
आत्मनिर्भर बनिये क्योंकि जीवन के,
बुरे दौर में कोई किसी का नहीं होता है
इश्क़ के सिवा कुछ भी
नहीं है इस दुनिया में,
कम्बख्त पता तब चल,
जब मेरा दिल टूटा….
जो जीवनसाथी बनने के लिए तैयार नहीं हो,
उससे दूर हो जाना चाहिए,,
क्योंकि ऐसे लोग किसी के अपने नहीं होते।
मेरी दुनिया का हर
शख्स मतलबी निकला,
घर एक आईना था
बस वही वफादार निकला।
ये मतलब की दुनिया है मुर्शद,
यहाँ कोई किसी का नहीं होता।
कोई किसी का नहीं होता
गांठ बांध लो इस बात को
जब पैसों से जेब भरी होगी तेरी
लोग भी तब थामेंगे तेरे हाथ को
इस दुनिया में कोई किसी का नहीं होता in english
Most relationships are built on the foundation of selfishness.
Fursat mein yad karna ho tu kabhi mat karna mein tanha hun magr fazul nahi.
Most people in the world are selfish.
Koi bhi taluk kamiyab hota hai jo dil sy jora jaye fursat ya zrorat sy nahi..
It is easy to preach to live together. But it is not easy to support someone in difficult times.
Marhala duswar aya tu zarf sab k khul gaye log jesay lag rahye thay ek bhi wesa nhi tha..
In every phase of life, many people join us. But there are very few people, who honestly play the relationship throughout life.
Na mein gira na meri umedon k menar giraye par kuch log mujhey giranye mein kae bar giraye..
There are some people whom we value. But we are not important to them at all. Don’t waste time behind such people, because such people can never be ours.
Ada matlab nigah matlab yar matlab pyar matlab bata matlab kahan jaon jahan jaon wahan matlab..
When after knowing our secret someone starts blackmailing us. Then it is understandable that no one is our own.